भरगामा: भरगामा में वृद्ध का शव नदी किनारे मिलने से मचा हड़कंप, जमीन विवाद में हत्या की आशंका
भरगामा प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर पंचायत के वार्ड संख्या–1 में गुरुवार की देर शाम एक वृद्ध व्यक्ति का शव नदी किनारे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार करीब दो बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।