दुसौती जूनियर हाई स्कूल में ब्लैक बोर्ड लगाते समय छात्र घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
Raebareli, Raebareli | Sep 17, 2025
17सितंबर2025समय10बजे अमावाँ विकास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जूनियर हाई स्कूल दुसौती में ब्लैक बोर्ड लगाते समय छात्र अभिषेक गिरी पुत्र सुदामा गिरी घायल हो गए।परिजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार के सीएचसी ले जाया गया जहां हालत स्थिर न दिखने पर रायबरेली जिला अस्पताल लाया गया,जहां बताया गया कि दोनों पैर में चोट आई है भर्ती कर के आगे का इलाज किया जा रहा।