तिंवरी: तिंवरी में बारिश से ठंड बढ़ी, रबी फसलों को होगा फायदा, मूंगफली और कपास को नुकसान का खतरा
तिंवरी,पांचला और गगाड़ी सहित आसपास के कई गांवों में सोमवार शाम 6 बजे से रिमझिम बारिश हुई।हल्की से मध्यम बूंदाबांदी के कारण मौसम में ठंडक घुल गई और ग्रामीण इलाकों में हल्की सर्दी का अहसास हुआ। इस बारिश से आमजन को गर्मी और धूलभरे वातावरण से राहत मिली।हालांकि,इस बारिश का किसानों की फसलों पर मिला-जुला असर देखने को मिला है।जहां रबी की फसलों के लिए यह फायदेमंद है।