निवाई: क्षेत्र के गांव बस्सी के खेड़ी मानपुर में किसान को अल सुबह खेत में रखवाली के वक्त मिला बघेरे का शावक
Niwai, Tonk | Nov 23, 2025 क्षेत्र के गांव बस्सी के खेड़ी मानपुर में रविवार की अल सुबह करीब साढ़े चार बजे गेंहू की फ़सल की रखवाली करते हुए किसान हिरा लाल डोई व मुकेश प्रजापत गेहूं की फ़सल की रखवाली कर रहे थे हल चल होने पर देखा तो क़रीब एक माह से भी छोटा बघेरे का शावक दिखाई दिया।जिसे किसानों ने पकड़ कर सुरक्षित रखा व तुरंत फोरेस्ट विभाग को सूचना दी रेंजर धारीलाल मय जाप्ते पहुंचे।