एटा: थाना मिरहची पुलिस ने चैकिंग के दौरान कुटेना नहर पुल के पास अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया, 3 बाइक व अवैध असलहा बरामद
Etah, Etah | Sep 18, 2025 मिरहची पुलिस ने चैकिंग के दौरान गुरुवार सुबह सिरसा टिप्पू नहर पुल के पास से एक शातिर चोर प्रदीप तोमर पुत्र इन्द्रपाल उर्फ छुटकन नि. ग्राम गोस्ती थाना खेड़ा राठौर पूर्वी आगरा हाल निवासी चिटावली PS भारोली जनपद भिन्डं MP को चोरी की गयी तीन बाइक (दो अपाचे व एक बुलट बाइक) व 01 अवैध तमंचा तथा 02 जिंदा कारतूस (315 बोर) सहित कुटेना नहर पुल से गिरफ्तार किया है।