बिक्रमगंज: बिक्रमगंज में उर्वरक के लिए किसानों की उमड़ी भीड़, बिस्कोमान बिक्री केंद्र पर लंबी कतार लगी, सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात
बिक्रमगंज शहर के बिस्कोमान उर्वरक बिक्री केंद्र पर गुरुवार 1 बजे खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा, जिसने किसानों को कतारबद्ध कर उर्वरक का वितरण सुनिश्चित कराया। यह भीड़ रबी फसल की बुवाई के दौरान उर्वरक, खासकर डीएपी खाद की बढ़ती मांग के कारण देखी जा रही है।