पिथौरागढ़: सेरीकांडा गांव में गुलदार ने 11 बकरियों को बनाया निवाला, गांव में फैली दहशत
आज 11बजे मिली जानकारी मेजिले के गुरना वन क्षेत्र से लगे सेरिकांडा गांव में गुलदार की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। आरक्षित क्षेत्र से सटे इस गांव में गुलदार के आबादी क्षेत्र में दिखाई देने की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। सोमवार 10 बजे गुलदार ने एक घर के बकरीबाड़े में घुसकर 11 बकरियों को मार डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।