बारा: अमिलिया तरहार में खाद की कालाबाजारी, ऊंचे दाम में बिक रही खाद से किसान परेशान, वीडियो हुआ वायरल
Bara, Allahabad | Sep 16, 2025 लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया तरहार में प्राइवेट दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी कर खाद को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है वही आज मंगलवार सुबह समय लगभग 08:30 के आसपास किसान जब खाद लेने के लिए दुकान पर पहुंचते हैं तो सरकारी रेट न देकर ऊंचे दामों में बेची जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।