मुरैना नगर: एमएस रोड पर रॉन्ग साइड से आ रही स्कूटी की पुलिस वाहन से टक्कर, युवक गंभीर घायल!
मुरैना शहर में आज गुरुवार क़ो एमएस रोड पर रॉन्ग साइड से तेज़ चल रही स्कूटी पुलिस वाहन से टकरा गई।स्कूटी सवार लोकेन्द्र शर्मा गंभीर घायल हुए। पुलिस ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया,जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया।घायल की हालत अब स्थिर है।हादसे के कारण रोड पर जाम लग गया,जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।रॉन्ग साइड से वाहन चलाना जानलेवा है।