रामगढ़ चौक: महिसोना: तीन दिन पहले पैन में डूबी बच्ची की इलाज के दौरान मौत, पोस्टमार्टम जारी
महिसोना गांव में पिछले 3 दिन पहले लुखो चौधरी की 7 वर्षीय पुत्री करीना घर के समीप पैन के गहरे पानी में चली गई।हो हल्ला सुनकर पहुंचे स्थानीय के सहयोग से बेसुध अवस्था में पैन से बाहर निकाला और इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया।जहां उपस्थित डॉ ने प्राथमिक उपचार कर बच्ची के गंभीर हालत को देखते हुए PMCH रेफर कर दिया।जो बुधवार 4 बजे PMCH में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया