जमीनी विवाद में गोतिया से हिंसक झड़प, महिला का चैन-नाथिया छीना; चार लोग जख्मी अमरपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर गोतिया के बीच हुई हिंसक मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीड़ितों में नारे तांती की पत्नी संजू देवी, उनका पुत्र विद्नेश कुमार तथा शाखाे कुमारी शामिल हैं। आरोप है कि विवाद के दौरान आरोपियों ने भाला व लाठी-डंडे