नारनौल: दक्षिण अफ्रीका से आए एक प्रतिनिधि मण्डल ने एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह का किया भ्रमण,चखा बाजरे का स्वाद
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटे अनाजों को वैश्विक ब्रांड बनाने का प्रयासों का रंग अब दिखने लगा है। इसी कड़ी में आज म्हारे हरियाणा के बाजरे की खेती देखने व उससे बनने वाले उत्पादों की जानकारी लेने दक्षिण अफ्रीका से आए एक प्रतिनिधि मण्डल ने एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह का भ्रमण किया। इंडिया मिलेट मिशन के तहत आए इस प्रतिनिधि मंडल ने जिला के प्रग