आशा देवी कॉलेज में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ डॉ. कौशल पूनियां की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की समक्ष दीप प्रज्जवलीत कर किया गया। मोटीवेशनल स्पीकर सुरेश कुमार, मिशन ओवरसीज स्किल एकेडमी की सह निदेशिका मोनिका, समन्वयक प्रिया एवं रवि कुमार उपस्थित थे। समन्वयक प्रिया ने बताया कि युरोपियन देशो में 18 से 28 वर्ष के युवाओं कि विशेष माँग है।