कैराना नगर के मोहल्ला आलकलां में पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आमजन को नशे के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा-मुक्त, स्वस्थ एवं अनुशासित जीवनशैली अपनाने की अपील की गई। इस दौरान पुलिस ने नागरिकों से नशे से दूर रहने, दूसरों को भी जागरूक करने को कहा गया।