चकराता: कलसी थाना में सीडीएस की तैयारी कर रहे युवक की मौत, पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आया
मंगलवार को दोपहर 12 बजे के करीब चकराता घूमने गए पंजाब निवासी दो युवकों में से एक की पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत हो गई। दोनों युवक देहरादून में सीडीएस (कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज) की तैयारी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान विनय (22) पुत्र बलवीर निवासी जोधेवाला थाना सुन्दर नगर, लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है। घटना जजरेट क्षेत्र में उस समय हुई जब विन