चण्डौस क्षेत्र के गांव नगला पदम में गुरुवार शाम गेहूं के खेत में मिले महिला शव की शुक्रवार को शिनाख्त हो गई। मृतका की पहचान 25 वर्षीय गुलस्ता उर्फ गुल्लो, पत्नी शाहरुख निवासी तेली मोहल्ला कस्बा चंडौस के रूप में हुई है। महिला दो बच्चों की मां थी। पुलिस के अनुसार, शव के गले पर धारदार हथियार के निशान थे और चेहरा कुचला हुआ था।