धनवार: मां भवानी चैम्पियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज़
धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के घोड्थम्बा में माँ भवानी चैम्पियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार दोपहर 12 हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन तारानाखो युवा समिति की ओर से किया गया है, जिसका उद्घाटन मुकाबला सुभान क्लब कुबरी और मकडीहा इलेवन के बीच खेला गया।