उमरेठ: गायगोहान में एक और बच्चा बीमार, गंभीर हालत में नागपुर रेफर, परासिया अस्पताल में बच्चों के लिए नमूने
बच्चों में किडनी की बीमारी से बच्चों के गंभीर होने का सिलसिला रुक नहीं पा रहा है। उमरेठ के गायगोहान के बच्चे को स्थिति बिगडने के बाद नागपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अभी नागपुर में चार बच्चों का उपचार जारी है। परासिया अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार से पीडित बच्चों के किडनी फंक्शन टेस्ट और सीबीसी के लिए रविवार 5 बजे तक 80 सैंपल लिए गए।