इगलास। ग्राम रायतपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत की घटना के संबंध में भाई की तहरीर पर पति, ससुर व सास पर गला दबा कर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पत्नी की हत्या के आरोप में कोतवाली पुलिस ने पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। विगत शनिवार को ग्राम रायतपुर निवासी गायत्री देवी पत्नी चंद्रवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों की मृत्यु हुई थी।