चौरीचौरा: डंठल फूंकने के दौरान सवा बीघा धान की फसल जलकर हुई राख
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के बरईपार में डंठल फूंकने के दौरान सटे खेत में रामदेव का एक बीघा और आकाश का पांच कट्ठा धान की जलकर राख हो गया। गांव के ही दो व्यक्ति खेत में अपना धान का कटा हुआ डंठल जला रहे थे तभी पास में खड़ी एक बीघा जमुना धान की फसल और पांच कट्ठा धान आग की चपेट में आ गया और पुरी फसल जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया है।