गोगरी: गोविंदपुर में काली मेला का आयोजन, माता का पट खुलते ही दर्शन के लिए पहुंचे भक्तजन
Gogri, Khagaria | Oct 20, 2025 गोगरी प्रखंड के गोविंदपुर में काली मेला का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला की तैयारी जोरों पर है। इधर सोमवार की रात दस बजे माता का पट खुल गया। जिसके बाद काली माता का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ जुट गई। काली माता की पूजा अर्चना की जा रही है। पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है। मेला अध्यक्ष दीपक यादव, सहित आयोजन समिति के अजय यादव,