गभाना: क्षेत्र में जीटी रोड भुकरावली पर टेंपो से 97 हजार रुपये से भरा थैला लेकर फरार हुए बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी
गभाना थाना क्षेत्र में जीटी रोड भुकरावली के पास दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाश टेंपो से 97 हजार रुपये से भरा थैला उठा ले गए। गोदरेज कंपनी की एजेंसी के संचालक विपिन गुप्ता ने बताया कि उनकी सप्लाई टीम के सेल्समैन रोविन किशोर और चालक गौरव टेंपो से गुरुवार दोपहर में करीब तीन बजे गभाना क्षेत्र में जीटी रोड भुकरावली पर एक दुकानदार के यहां पर सामान दे रहे थे।