भभुआ: औखरा गांव में हब्बा डब्बा धान की मशीन में एक व्यक्ति की हाथ की उंगली कटी, सदर में इलाज जारी
Bhabua, Kaimur | Nov 20, 2025 चैनपुर के औखरा गांव में हब्बा डब्बा धान के मशीन में एक व्यक्ति का हाथ उंगली कटा गया। जो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे की बताई जाती है। जो चैनपुर थाना क्षेत्र के औखरा गांव निवासी स्वर्गीय रेगई गोंड के 65 वर्षीय पुत्र बहादुर गोंड बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि गांव में हब्बा डब्बा मशीन में धान की फसल को डाल रहे थे।