भभुआ: कल्हनुआ मोड़ के पास बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक चालक की मौत, सदर में कराया गया पोस्टमार्टम
Bhabua, Kaimur | Nov 20, 2025 कल्हनुआ मोड़ के पास बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई। बुधवार की देर रात्रि 10 बजे पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस परिजनों ने बताया कि मृतक की पहचान रामदयाल राम के 25 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार बताया जाता है। परिजनों ने कहा कि बाइक से अपने बहन के यहां कल्हनुआ गांव गया हुआ था। वहीं बहन के यहां से बाइक से पुनः घर के लिए लौट रहा था।