भभुआ: भभुआ के अखलासपुर बस स्टैंड में बदमाशों ने युवक की सोने की चेन छीनी, भभुआ थाना में दर्ज हुआ केस
Bhabua, Kaimur | Nov 19, 2025 भभुआ अखलासपुर बस स्टैंड में बदमाशों ने युवक की सोने की चेन छीन लिया। जिसका भभुआ थाना में केस दर्ज किया गया है। बुधवार को 4 बजे भभुआ थाना पर प्राथमिकी आवेदन में भभुआ वार्ड 18 निवासी स्वर्गीय राजवंश प्रसाद गुप्ता के पुत्र संदीप कुमार ने बताया कि सुबह में दुकान से सरसों का तेल खरीदकर पैदल ही घर लौट रहा था। तभी बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने का चैन व लॉकेट छीना है