जलडेगा: ओडगा पुलिस और ग्रामीणों ने ओडगा बाजारटांड़ से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क की मरम्मत की
जलडेगा प्रखंड के ओडगा बाजारटांड़ से रेलवे स्टेशन जाने वाली लगभग एक किलोमीटर सड़क की मरमति थक हारकर ओडगा पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कर सड़क की मरमति की गई,मालुम रहे कि ओडगा रेलवे स्टेशन पर रेलवे दोहरीकरण कार्य चल रहा है तथा भारी वाहनों के आवागमन होने से सड़क अत्यंत जर्जरवस्था में पहुंचने के साथ सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया था।