शाजापुर: शाजापुर में अरब सागर के अवदाब का असर, तापमान में गिरावट, 28 तक बारिश की संभावना, किसानों को राहत
मानसून खत्म होने के15 दिन बाद मौसम ने करवट ली पूर्व मध्य अरब सागर पर बने अवदाब का असर अब शाजापुर सहित जिले में भी देखने को मिला इसके चलते शनिवार को पहला मावठा गिरा और शाजापुर क्षेत्र में ठंड का असर बढ़ गया मौसम विभाग ने28नवंबर की सुबह तक बारिश की संभावना जताई है कम वर्षा के चलते जिले में सिंचाई की समस्या बनी हुई है यदि मावठा अच्छी तरह से गिर जाए तो राहत होगी