चैनपुर: बेंदोरा में देवेंद्र लाल ने कहा, सामाजिक विकास के लिए राइटर और फाइटर दोनों ज़रूरी
Chainpur, Gumla | Nov 24, 2025 चैनपुर के अतखा पड़हा बेन्दोरा में सोमवार काे झंडा बदली सह पड़हा गठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के लोगों ने विधि-विधान से पूजा अर्चन किया और सादा झंडा को स्थापित कर भक्ति भाव से सामूहिक भजन गाए . पूर्व राजी कोटवार सुशील उरांव, मूली पड़हा देवान चुंइया कुजूर, कोटवार देवेन्द्र लाल उरांव, डाड़ा पड़हा उप बेल छोटेलाल भगत सुरेन्द्र उरांव,आदि रहे।