नेवरी पंचायत में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने गुरुवार शाम करीब चार बजे अटल वाचनालय का लोकार्पण किया। अटल वाचनालय का निर्माण केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के सांसद निधि से 15 लाख की लागत से निर्माण कराया गया है। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि अटल वाचनालय क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।