पौड़ी: गांधी जयंती पर पौड़ी के कंडोलिया पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति पर हुआ माल्यार्पण, चलाया गया स्वच्छता अभियान
Pauri, Garhwal | Oct 2, 2025 गांधी जयंती के अवसर पर आज गुरुवार को पौड़ी के कंडोलिया पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर प्रतिमा स्थल और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी एवं ब्लॉक प्रमुख पौड़ी अश्मिता नेगी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।