रसूलाबाद: कसमड़ा गांव में अज्ञात चोरों ने 3 घरों को बनाया निशाना, नगदी व लाखों के जेवरात किए पार, पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल
रसूलाबाद क्षेत्र के कसमड़ा गांव में बीते रात अज्ञात चोरों ने3घरों को निशाना बनाते हुए नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए।घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।वहीं पीड़ित कुलदीप यादव पुत्र राजेंद्र ने बताया कि वह परिवार समेत छत पर सो रहा था।सुबह पत्नी सुषमा कमरे में पहुंचीं तो सामान बिखरा देख कर चीख पड़ी।