दनियावां पुलिस ने मंगलवार को हत्या के प्रयास का एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दनियावां का ही रहने वाला सोनू उर्फ अजीत कुमार है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अपनी ही सगे भाई के पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर देने का केस दर्ज है। आरोपी घटना के बाद से फरार था। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जाएगा।