चाईबासा: जायंट्स ग्रुप ने सेवा सप्ताह में गायत्री मंदिर परिसर में किया पौधारोपण
चाईबासा। जंयाट्स ग्रुप चाईबासा सहेली ने सेवा सप्ताह के अंतिम सातवें दिन बुधवार को दिन के 12:00 बजे गायत्री मंदिर परिसर में फलदार एवं किया इस दौरान अध्यक्ष मंत्री प्रसार ने बताया कि पर्यावरण संतुलन करने में पेड़ों का क्या महत्व है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहेली ग्रुप की अध्यक्षता मंजरी प्रसादी रश्मिता रावत प्रेमलता अग्रवाल संजू देवी ने पौधारोपण किया।