मेड़ता: मेड़ता कृषि मंडी में मूंग की आवक लगातार जारी है
Merta, Nagaur | Nov 11, 2025 मेड़ता कृषि मंडी में मूंग की आवक लगातार जारी है अच्छी क्वालिटी का मूंग प्रति क्विंटल ₹7500 तक बिक रहा है। वहीं मूंग के न्यूनतम भाव ₹5000 प्रति क्विंटल मेड़ता मंडी में इन दिनों हैं। मंगलवार को दिन भर मंडी में मूंग की खरीद चलती रही,मंगलवार शाम 5:00 बजे तक मंडी में किसान मूंग लेकर पहुंचते नजर आए और व्यापारी माल खरीदते रहे।