कामडारा: कामडारा बस्ती के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत, पुलिस ने ट्रक जब्त किया
Kamdara, Gumla | Sep 24, 2025 कामडारा बस्ती के पास बुधवार की सुबह खूंटी -सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बाईक व ट्रक के बीच भिडंत हुई।जिसमे बाईक चालक गांव जामटोली निवासी विष्णु लोहरा की मौत घटनास्थल पर हुई।जबकि बाईक मे बैठे दुसरे व्यक्ति जतरु स्वांसी गांव जरिया निवासी गंभीर रुप से जख्मी हो गया था।जिसे ईलाज के लिये रिम्स रेफर किया, परंतु अस्पताल पहूंचने के पहले उसकी मौत हो गई।