हैदरनगर: बनाही गांव में खाना बनाते समय फटा रसोई गैस सिलेंडर, मकान जलकर नष्ट, महिला बाल-बाल बची
हैदरनगर प्रखंड के बिलासपुर पंचायत अंतर्गत बनाही गांव में खाना बनाने के क्रम में रविवा रात रसोई गैस सिलेंडर फट गया, जिससे घर में आग लग गयी। कच्चा घर होने के कारण आग से जलकर मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। खाने-पीने के सामान के अलावा पलंग, बर्तन एवं अन्य जरूरी उपयोगी सामान जलकर बर्बाद हो गए हैं।