झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोच्ल्या के निर्देशानुसार नगर परिषद की टीम व राजस्व अधिकारी ने टीम को साथ लेकर शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से ही झुंझुनू शहर के रोड नंबर दो जेके मोदी स्कूल कबाड़ी मार्केट के पास से सड़कों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया हल्का-फुल्का नगर परिषद की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा किसी ने पक्षपात का आरोप भी लगाया