गुना में मकर संक्रांति त्योहार को लेकर नगर पालिका टीम एक्टिव हो गई है। 10 जनवरी को नई सड़क और हाट रोड पर गजक भंडार लड्डू बेचने वाली दुकान हाट ठेलो पर निरीक्षण कर अमानक पॉलिथीन की जांच कर कार्यवाही की। स्वच्छता निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया, दुकानों से 10 किलो अमानक पॉलिथीन जप्त कर कार्यवाही की गई। बायोडिग्रेडेबल कैरी बैग उपयोग करने समझाया गया है।