मासी महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई रामगोपाल मिश्रा की मौत मामले में गुरुवार को दोषियों को सजा सुनाए जाने का फैसला आने के बाद शुक्रवार को पूर्व विधायक महसी के.के. ओझा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जोशी करार दिए गए कुछ आरोपी निर्दोष है वहीं उन्होंने भाजपा विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले की जांच की मांग की है।