बेहट के शाकम्भरी रोड पर यूथ फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ l जिसमे रक्तवीरो ने 52, यूनिट का रक्तदान किया l रक्तवीरो को सोसायटी द्वारा समनान पत्र देकर सम्मानित किया गया l शिविर मे डॉक्टरो ने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की है l