देवघर: रिखिया थाना क्षेत्र के विदेशी चौक बैद्यनाथपुर में टोटो पलटने से तीन लोग घायल
विदेशी चौक बैद्यनाथपुर में रविवार के शाम 7:00 बजे टोटो पलटने से तीन लोग घायल हो गए जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में मल्हारा गांव निवासी विष्णु पासी ने बताया कि सदर अस्पताल के प्रस्तुति वार्ड में भर्ती मरीज को देखने के लिए टोटो पर बैठकर अपने परिजन पप्पू पासी और लक्ष्मी देवी के साथ आ रहे थे तभी टोटो असंतुलित होकर पलट गई ।