नीमडीह: रेल हादसे के दूसरे दिन चांडिल-आद्रा रेलखंड का अप लाइन हुआ चालू, टाटा-गोड्डा पहली यात्री ट्रेन गुजरी
झारखंड के चांडिल जंक्शन रेलवे स्टेशन से महज दो सौ मीटर की दुरी पर नीमडीह थाना अंतर्गत पितकी-उगडीह गांव के बीच शनिवार की अलेह सुबह करीब 3 बजे दो मालगाड़ी की टक्कर होने के बाद चांडिल रेलवे स्टेशन पर रेलवे का परिचाल बंद हो गई थी. कई ट्रेनें रद्द तो कई ट्रेंनो का रुट बदकल चलाई जा रही है.