कांके: इंडिया और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 27 नवंबर को पहुंचेगी रांची, टिकटों की बिक्री हुई समाप्त
Kanke, Ranchi | Nov 26, 2025 30नवंबर को रांची के jsca स्टेडियम में होने वाले एक दिवसीय मैच की तैयारी पूरी कर ली गई.अब दोनों टीम 27 नवंबर को रांची पहुंचेगी.इस बीच टिकट की बिक्री भी समाप्त हो गई है.मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह का माहौल है पूरा झारखंड खिलाड़ियों के स्वागत में तैयार है