बारां: ग्राम माथनी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, फाइनल मैच 19 दिसंबर को होगा, कोटा संभागीय आयुक्त होंगे मुख्य अतिथि
अनिरूद्ध सिंह हाडा जन्मोत्सव समारोह के तहत ग्राम माथनी में गुरूवार को क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। उदघाटन समारोह के अवसर पर माथना बनाम गोपालपुरा के बीच मैच खेला गया, जिसमें 22 रन से गोपालपुरा की टीम विजेता रही। दूसरा मैच माथना बनाम बारां के मध्य खेला गया, जिसमें बारां 28 रनों से जीती।