गढ़वा CRPF 172 बटालियन मुख्यालय में तीन पदाधिकारियो के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को सम्मान सह विदाई समारोह का हुआ आयोजन। इस मौके पर CRPF 172 बटालियन के कामन्डेंड अजय कुमार वर्मा ने सेवानिवृत्त जीडी दिनेश कुमार राय,सुभाष चंद्र और अनिरुद्ध यादव को मोमेंटो और फूल माला दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर कामन्डेंड अजय कुमार वर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त जवान देश के जग