बेरमो: कारो कोल डंप के पीछे जंगल में CISF टीम ने छापेमारी कर 1.53 टन अवैध कोयला जब्त किया
Bermo, Bokaro | Sep 17, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कारो कोल डंप के पीछे स्थित जंगल में बुधवार को CISF टीम ने छापेमारी कर 1.53 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है।समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बीएंडके एरिया के अंतर्गत ‘स’ समवाय के कारो कोल डंप के पीछे स्थित जंगल में छुपाकर रखे गए करीब 1.53 टन अवैध कोयले को जब्त किया। जब्त किए गए कोयले को सीसीएल।