भोगनीपुर: पुखरायां में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में विधायक महेश त्रिवेदी पहुंचे, स्वदेशी वस्तुओं के स्टालों का किया अवलोकन
पुखरायां कस्बे के बस स्टॉप में चल रहे यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे विधायक महेश त्रिवेदी पहुंच मेले का निरीक्षण किया। स्वदेशी मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया। स्टाल से स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी भी की।