कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग, बहराइच में अवैध कटान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। वन विभाग और एसएसबी की संयुक्त टीम ने कोर जोन में कीमती वृक्षों की अवैध कटाई के आरोप में एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शीतकालीन गश्त के दौरान अवैध कटान और वन्यजीव अपराधों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।