महनार: जितिया पर्व पर मां और दादी के साथ स्नान करने गई 12 वर्षीय छात्रा की डूबने से मौत, दो लोग बचाए गए
जितिया व्रत के अवसर पर अपनी मां और दादी के साथ गंगा स्नान को गई 12 वर्षीय छात्रा की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई।।घटना को लेकर बताया गया कि गंगा नदी में डूबने से महनार थाना क्षेत्र के नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 06 लाहौरी चक निवासी स्वर्गीय मजल लाल राय की 12 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गई।