शादी में हलवाई का काम करने के व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। धोबहा थाना क्षेत्र के धोबहा बाजार के समीप व्यक्ति का शव मिला है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जिस पार्टी के यहां शादी का खाना बनाने गए थे वहां झगड़ा हुआ था और उन लोगों के द्वारा ही हत्या किया गया होगा। मृतक गजराजगंज के निवासी है।